Bangladesh VS Afghanistan Asia Cup 2018 Innings Highlights:Afghanistan need 250 runs to win|वनइंडिया

2018-09-23 1

Bangladesh VS Afghanistan Asia Cup 2018: Afghanistan need 250 runs to win. Riding on a terrific 128-run partnership for the sixth wicket between Mahmudullah and Imrul Kayes, Bangladesh posted 249 runs for the loss of 7 wickets against Afghanistan in the Super Four clash.
#BangladeshVSAfghanistan #AsiaCup 2018 #IndVsPak

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए दिया 250 रन का लक्ष्य बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 249 रन बनाए। जीत के लिए अफगानिस्तान को 250 रन का लक्ष्य मिला है। एक समय 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश को इमरुल काइस 72* और महमुदुल्लाह ने 74 रन बनाकर बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।